
हाथरस 25 दिसंबर । बागला कॉलेज मार्केट स्थित पूर्व जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव सेंगर के प्रतिष्ठान ज्ञान आई केयर सेंटर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती उनके छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने शासनकाल में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को भारत की सामरिक शक्ति का एहसास कराया। वहीं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव सेंगर ने कहा कि वाजपेयी जी के कार्यकाल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लागू कर देशभर में सड़कों का जाल बिछाया गया, जिससे विकसित भारत की मजबूत नींव पड़ी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, डॉ. राजीव सेंगर, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद चौधरी, वीरेंद्र उपाध्याय, शिवशंकर गुलाठी, हिम्मत सिंह, चंदन सिंह, राहुल पंडित, शिवकुमार गौतम, प्रवीन शर्मा, मनोज कुमार गोड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।















