
हाथरस 25 दिसंबर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस बागला इंटर कॉलेज में धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बागला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शुक्ला सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, नदी जोड़ो परियोजना, पोखरण-2 परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय दूरसंचार क्रांति (मोबाइल क्रांति) जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियाँ अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में संपन्न हुईं। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान उनके सशक्त नेतृत्व का भी उल्लेख किया तथा बताया कि अटल जी का जन्मदिवस आज ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गोपाल प्रसाद द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रगुप्त मौर्य एवं ज्ञानेंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, डॉ. रामकुमार उपाध्याय, शाकिर अली, डॉ. मनोज शर्मा, अरविंद चौहान, कमलेश, प्रमोद कुमार, सत्यप्रकाश, नीलम उपाध्याय, संजीव कुमार चौधरी, डीप सिंह, सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, लोकेश शर्मा, श्री राकेश चंद्र अग्निहोत्री, श्री राजेश कुमार, संजय प्रकाश, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, हरिनंदन, सत्येंद्र, मोहनलाल, गौरव लवानिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य, एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।















