
हाथरस 25 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशानुसार जनपद में फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को आरपीएम बंबा से भूतेश्वर बगीची के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनय कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी जागेश्वर मुरसान गेट, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 430/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह राघव मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस शामिल रहे।















