
हाथरस 25 दिसंबर । विगत दिनांक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के एजेण्डा बिन्दु के अनुसार जनपद में कौशल विकास मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं (SSDF, PROJECT PRAVEEN, DDUGKY) की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अन्तर्गत समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी देख-रेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित विद्यालयों में प्रोजेक्ट प्रवीण की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु नियमित निरीक्षण किया जाए , जिससे उक्त कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। शेष लक्ष्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जीरो पार्वटी से आच्छादित परिवारों के लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को बैच में सम्मिलित कर कौशल प्रशिक्षण से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया, जिससे जीरो पार्वटी से चयनित परिवारों के लाभार्थियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। उक्त के अतरिक्त लखपति दीदियों को लाभान्वित करने हेतु राष्ट्रीय आजीविका मिशन से कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये।
बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश प्रदान करने के साथ ही निर्देश प्रदान किए की SSDF योजना अंतर्गत लक्ष्य आवंटन हेतु मिशन निदेशक महोदय को पत्र प्रेषित करने को कहा। बैठक में रोहिताश सिंह जिला समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जिला कौशल समिति सदस्य, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रदाता एवं पीआईए इत्यादि उपस्थित रहे।















