
हाथरस 25 दिसंबर । सेंट मार्क्स चर्च हाथरस की ओर से समस्त नगरवासियों एवं देशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के पावन जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित की गई हैं। चर्च द्वारा दिए गए संदेश में कहा गया कि क्रिसमस प्रेम, करुणा, सेवा, क्षमा और भाईचारे का पर्व है, जो हमें आपसी भेदभाव भुलाकर शांति, सद्भाव और सहयोग की भावना के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। आज के समय में जब समाज को एकता और आपसी विश्वास की सबसे अधिक आवश्यकता है, क्रिसमस का संदेश मानवता की सेवा और राष्ट्र की उन्नति के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान करता है। सेंट मार्क्स चर्च ने बताया कि वह सदैव समाज के सभी वर्गों के कल्याण, शिक्षा, सेवा और शांति के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी नगर व देश की प्रगति में अपना योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर चर्च की ओर से प्रार्थना की गई कि यह क्रिसमस सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए तथा हमारा देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। इस शुभ अवसर पर मुख्य पादरी नथेनियाल दास, सेक्रेटरी श्री अनुरोध लाल, खजांची श्री आशीष लाल सहित चर्च के सम्मानित सदस्य श्री राजीव राज, श्री अरविंद चंद्र, श्री अविनाश मसीह, श्रीमती रोज़ी मसीह, निखिल लाल, अक्षांश लाल, साहिल, सुप्रिया दास, सलेक चन्द, डैनी, प्रिंस, सुधा लाल, कुमारी कोमल, कुमारी दीक्षा, कुमारी सोनी, राज, राजकुमार, डेविड, प्रिंस, राजू दयाल, एडमिन बृजेश, फजल, फ्रांसिस, मेसी, टोनी प्रिंस एवं समस्त चर्च परिवार की ओर से “शांति पृथ्वी पर और सब मनुष्यों में सद्भाव” के संदेश के साथ प्रेम, सेवा और एकता के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।















