
हाथरस 24 दिसंबर । आज अलीगढ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कर्मचारियों के लिए संचालित स्प्री योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। जो फैक्ट्री मालिक इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, वह जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन संस्थान कर्मचारी राज्य बीमा निगम के शाखा कार्यालय अलीगढ़ द्वारा आज नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजना (SPREE-2025) की जानकारी हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार की अध्यक्षता श्रीमती अनीता सुरेश, उपनिदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर द्वारा की गई।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अलीगढ़ के शाखा प्रबंधक विवेक वशिष्ठ ने कहा कि जिस फैक्ट्री में दस या दस से अधिक कर्मचारी हैं, वे फर्म आज ही पंजीकरण कराएं और अपने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करें। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सामाजिक सुरक्षा दायरा बढ़ाने के लिए नियोक्ता और कर्मचारियों का पंजीकरण को बढ़ावा देने की एसपीआरईई-2025 योजना शुरू की है। ऐसे में अगर आप किसी कंपनी या फैक्ट्री में काम करते हैं और अब तक ईएसआईसी के तहत पंजीकृत नहीं हैं, तो मौका है। इस दौरान अपंजीकृत नियोक्ताओं को पंजीकरण के लिए मौका दिया जाएगा। ईएसआईसी अलीगढ़ के शाखा प्रबंधक विवेक वशिष्ठ ने बताया जिन नियोक्ताओं ने अब तक अपने कर्मचारियों को बीमा योजना में नहीं जोड़ा है, वे इस दौरान बिना किसी जांच या सजा के पंजीकरण करवा सकते हैं। अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों (संविदा और अस्थायी कर्मचारी) को निरीक्षण या पिछले बकाया की मांग के बिना नामांकन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल और एमसीए-पोर्टल के जरिए अपनी इकाइयों और कर्मचारियों को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर सकते हैं। नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से पंजीकरण वैध माना जाएगा। नियोक्ता जिस तारीख को पंजीकरण घोषित करेगा, उसी दिन से उसे योजना में शामिल माना जाएगा। पंजीकरण से पहले की अवधि का कोई अंशदान या लाभ नहीं देना होगा।
सेमिनार को उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम अनीता सुरेश, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अलीगढ़ के शाखा प्रबंधक विवेक वशिष्ठ, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री के.सी. कनौजिया, लेबर इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा, प्रोविडेंट फंड इंस्पेक्टर, आगरा, श्री रानू आदि ने सेमिनार को सम्बोधित किया । उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम अनीता सुरेश ने उपस्थित शहर के उद्यमियों और उनमें कार्यरत कर्मचारियों के साथ स्प्री योजना के तहत मिलने वाले लाभों को साझा किया। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी की SPREE 2025 योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है, जिसके माध्यम से 10 या अधिक कर्मचारी वाले नियोक्ता बिना किसी पूर्व निरीक्षण या जुर्माने के ESIC में पंजीकरण कर सकते हैं और अपने कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा (चिकित्सा, बीमारी, मातृत्व लाभ) सुनिश्चित कर सकते हैं, यह एक विशेष, एक बार का मौका है। पंजीकरण के लिए esic.gov.in पर जाएं या टोल-फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें। इस मौके पर मनोज बूटिया रामोजी रिजॉर्ट एवं देवेंद्र मोहता, विशाल अग्रवाल, दुर्गेश वार्ष्णेय, हरिओम गुप्ता, अमित अग्रवाल, लेबर कंसलटेंट आशीष गोयल, सभासद रचना गोयल, नमन गोयल एडवोकेट, धीरज जैन, विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दाऊदयाल वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, अंशुल महेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार शर्मा आदि के अलावा नगर के कई उद्योगपति मौजूद रहे ।
- यह कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की एक पहल है जो उन नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करती है जो अभी तक ESIC के तहत पंजीकृत नहीं हैं या सभी पात्र कर्मचारियों को कवर नहीं कर पाए हैं।
- यह योजना 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए है।
- पंजीकरण के बाद, कर्मचारी घोषित तिथि से चिकित्सा, बीमारी, मातृत्व, चोट और मृत्यु के लिए लाभ के हकदार होंगे।
- जुर्माना और निरीक्षण से छूट: पिछली देनदारियों के लिए कोई जांच या दंड नहीं होगा।
- सरल ऑनलाइन प्रक्रिया: नियोक्ता ESIC पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल, या MCA पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- व्यापक कवरेज: यह योजना कारखानों, होटलों, स्कूलों, अस्पतालों आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं पर लागू होती है।
- वेबसाइट: www.esic.gov.in पर जाएं और विस्तृत जानकारी देखें।
- हेल्पलाइन: टोल-फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।













