
हाथरस 24 दिसंबर । उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप केंद्र के अंतर्गत बिजनेस प्लान योजना 2025–26 के तहत जर्जर विज़ल तार बदलने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य कोटा रोड क्षेत्र में प्रस्तावित है। मिली जानकारी के अनुसार 33/11 केवी ओडपुरा सब स्टेशन से संचालित 11 केवी टाउन-6 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में कार्य के दौरान प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान कोटा रोड, नगरिया नंदराम सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है तथा कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।













