हाथरस 24 दिसंबर । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित BLS इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूल ने सभी योग्य और अनुभवी शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को आवेदन करने का आग्रह किया है। स्कूल के अनुसार, निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं :
-
स्पोर्ट्स डायरेक्टर: बीपीईडी/एमपीईडी के साथ कम से कम 10 साल का अनुभव।
-
PGT (सभी विषय): मास्टर डिग्री के साथ B.Ed., कम से कम 5 साल का अनुभव।
-
TGT: अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत (वाद्य एवं गायन) और कला विषयों में स्नातक और B.Ed., कम से कम 5 साल का अनुभव।
-
PRT: अंग्रेजी, गणित और हिंदी में स्नातक और B.Ed., कम से कम 3 साल का अनुभव।
-
मदर टीचर्स: नर्सरी, LKG, UKG, क्लास I और II के लिए स्नातक और B.Ed., कम से कम 3 साल का अनुभव।
-
अन्य स्टाफ: स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, फुटबॉल कोच, शूटरिंग कोच, बैडमिंटन कोच, वॉलीबॉल कोच, शतरंज और पिकलबॉल कोच।
-
असिस्टेंट/ट्रैनी टीचर: नर्सरी, LKG और UKG में सहायक के रूप में कार्य करेंगे।
सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन 15 दिनों के भीतर ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं। स्कूल ने सभी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन करने की अपील की है।
आवेदन ईमेल: careerblsinternationalschool@gmail.com













