
हाथरस 24 दिसंबर । थाना जंक्शन क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने थाना हाथरस जंक्शन में विजयपाल उर्फ कालू निवासी सलेमपुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि वह सुबह शौच करने के लिए घर के बाहर खेत में गई थी, तभी विजयपाल उर्फ कालू ने उसे पीछे से आकर दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने चीखने चिल्लाने की कोशिश की, तो विजयपाल ने अपनी आंटी से तमंचा निकालकर उसकी छाती पर तान दिया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। विजयपाल ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।













