
हाथरस 24 दिसंबर । थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शादी के लिए दबाव बनाने, ब्लैकमेलिंग करने और तेजाब से जलाने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा की मां की तहरीर पर थाना हाथरस गेट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अलीगढ़ रोड स्थित एक स्कूल से ई-रिक्शा द्वारा घर लौट रही थी। इसी दौरान रजत और उसके दो अन्य साथी बाइक से उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए। आरोप है कि तीनों ने छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि वह रजत से शादी कर ले, अन्यथा उसे तेजाब से जला दिया जाएगा और वह समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी। बताया गया कि छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी मां को बताई। जब परिजनों ने बाहर जाकर देखा तो तीनों आरोपी घर के गेट पर खड़े थे। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और रजत को मौके पर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पीड़िता की मां का आरोप है कि रजत पूर्व में भी उसकी नाबालिग बेटी को धमकाता रहा है और लगातार शादी का दबाव बना रहा था, जबकि छात्रा की उम्र मात्र 17 वर्ष है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।













