
हाथरस 24 दिसंबर । दून पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के ऊर्जावान, दूरदर्शी एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में “शीतकालीन उत्सव कार्निवल” का भव्य, रंगारंग एवं अविस्मरणीय आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह अनोखा कार्निवल “मजेदार त्यौहार: दून के साथ भविष्य” की अभिनव एवं प्रेरणादायी थीम पर आधारित था, जिसमें तुलसी पूजन, क्रिसमस, हेलोवीन, बॉलीवुड एवं पंजाबी संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल, विद्यालय की समस्त कोऑर्डिनेटर्स एवं अभिभावकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण कर मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। समारोह का मंच संचालन छात्रा आस्था एवं छात्र वंश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान तुलसी पूजन कॉर्नर, बॉलीवुड कॉर्नर, पंजाबी कॉर्नर एवं क्रिसमस कॉर्नर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। मंच पर दूनाइट्स द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस नृत्य, क्रिसमस गीत, ब्लडी मैरी डांस, हेलोवीन नाटक, पंजाबी नृत्य तथा बॉलीवुड गीत व नृत्य ने समारोह को अत्यंत भव्य बना दिया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बच्चों व अभिभावकों का दिल जीत लिया।प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास निर्माण एवं सामाजिक कौशल को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारी आयोजनों को निरंतर आयोजित करने पर बल दिया। कार्निवल के दौरान बच्चों एवं अभिभावकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की विविध स्टॉल, रोमांचक खेलों के कोने तथा मनोरंजन से भरपूर गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। लकी ड्रॉ कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह में अतिरिक्त उत्साह भर दिया।
इस अवसर पर प्रिंस ऑफ द डे का अवार्ड छात्र श्रेयांश अग्रवाल को तथा प्रिंसेस ऑफ द डे का अवार्ड छात्रा याशिका वर्मा को प्रदान किया गया। लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार श्रेयांश अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार अंशुमान सेंगर एवं तृतीय पुरस्कार दिव्यांशी अग्रवाल ने प्राप्त किया। बेस्ट गेम्स स्टॉल अवार्ड में प्रथम पाटाज शॉप, द्वितीय फ्रॉस्टी फन जोन तथा तृतीय फन शॉप रही। बेस्ट कॉर्नर अवार्ड पंजाबी कॉर्नर को मिला, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं नैतिक राठौर, मोनिका, शिवानी पाराशर, दिशा अग्रवाल एवं पायल यादव शामिल रहीं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में हंसिका वार्ष्णेय एवं सिद्धी को बेस्ट डांसर, अनुष्का शर्मा को बेस्ट कॉस्ट्यूम तथा स्पेशल अवार्ड “एसआरके ऑफ द डे” शिवाय कौशिक को प्रदान किया गया। अभिभावकों के लिए भी रंग रेस, ग्लास बैलेंसिंग एवं फन रिडल्स जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक कपिल सोनी द्वारा सभी अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन से जुड़े सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। शीतकालीन उत्सव कार्निवल दून पब्लिक स्कूल की रचनात्मक सोच, अनुशासित आयोजन क्षमता एवं भविष्य-दृष्टि का सशक्त उदाहरण बनकर स्मृतियों में अंकित हो गया।













