
हाथरस 24 दिसंबर । आज सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं आचार्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन, राष्ट्रसेवा, शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों—सत्य, सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं शिक्षा के महत्व को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक बन गया। अंत में सभी ने महामना जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।













