
हाथरस/सासनी 24 दिसंबर । जनसेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. विकास शर्मा, डायरेक्टर फोकस ग्रुप की पहल पर सासनी क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उनके नेतृत्व में दिव्य ज्योति नेत्रालय द्वारा 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को गीतांजलि इंटर कॉलेज, नगला ताल ननाऊ रोड, सासनी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शंकरा नेत्रालय, कोलकाता से संबद्ध वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सेंगर (एमबीबीएस, डीएनबी) मरीजों को परामर्श देंगे। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बिना इंजेक्शन, बिना टांके और बिना पट्टी की आधुनिक फेको विधि से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, ग्लूकोमा जांच व ऑपरेशन सहित कंप्यूटराइज्ड नेत्र परीक्षण, चश्मा जांच, रेटिना जांच, आंखों की चोट, एलर्जी, माइग्रेन व अन्य नेत्र रोगों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। डॉ. विकास शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आंखों की समय पर जांच कराएं।













