
हाथरस 24 दिसंबर । मानव कल्याण सामाजिक संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मिला और विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही संस्था द्वारा जिलाधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष नारायण लाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ठंड से राहत के लिए जलवाए अलाव
मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाए गए। संस्था द्वारा तालाब चौराहा पुल के नीचे एवं घास की मंडी क्षेत्र में अलाव जलाकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। अलाव कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल (के.जी.), नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था आगे भी समाज सेवा एवं जनहित से जुड़े कार्यों को निरंतर जारी रखेगी।
















