
हाथरस 24 दिसंबर । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान के कोल्ड चैन कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोल्ड चैन हैंडलर अभिताव शर्मा उपस्थित मिले। वैक्सीन वितरण रजिस्टर एवं वैक्सीन स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। इसके साथ ही वैक्सीन का ई-विन पोर्टल के सापेक्ष भौतिक सत्यापन किया गया, जो संतोषजनक रहा। ग्राम कोटा से प्राप्त शिकायत, जिसमें झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से सतेन्द्र पुत्र राजकुमार की मृत्यु का आरोप था, के संबंध में जांच करते हुए अधिकारियों ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने के बाद उसकी एक प्रति परिजनों को उपलब्ध कराई गई। इसके पश्चात झोला छाप डॉक्टर के क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जहां क्लीनिक बंद मिला तथा डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं पाए गए। गांव पटैनी में लगभग दोपहर 1:30 बजे टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर एएनएम रूबी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा एवं आशा राधा उपस्थित पाई गईं। ड्यू लिस्ट के अनुसार 13 बच्चों के सापेक्ष 12 बच्चों तथा 4 के सापेक्ष 4 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका था।
हालांकि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सत्र स्थल पर आरसीएच रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों की सूची मौजूद नहीं थी। गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु उचित व्यवस्था नहीं थी। इन कमियों पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कि 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों की सूची तत्काल तैयार की जाए। टीडी टीके से बच्चों को आच्छादित किया जाए। क्षेत्र में पेंटावैलेंट वैक्सीन एवं एमआर से छूटे बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। गर्भवती महिलाओं की पेट जांच हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।












