
हाथरस 24 दिसंबर । डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण में दूसरे दिन आज बुधवार को दो लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हाथरस चाजर्स की टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई। तो वहीं दूसरे मुकाबले में सिकंदराराऊ सनसेंशन को जीत हासिल हुई। दूसरे दिन मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शशिवाला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत नीरू गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर किया। पहले मुकाबले में हाथरस चाजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए। नीरज चाहर ने 30 गेंद में तीन चौके व छह छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हेम ने छह चौकों की मदद से 27 रन बनाए। अविनाश,नरेन्द्र और विपिन ने दो-दो विकेट लिए। हाथरस नगर क्षेत्र की टीम की ओर से सतेन्द्र प्रताप सिंह ने चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली। नरेन्द्र व मनीष दीक्षित ने 41 रन बनाए,लेकिन वो अपनी टीम को विजय श्री नहीं दिला सके। रोमांचक मुकाबले में नगर क्षेत्र हाथरस की टीम को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। निंकुज व नीरज चाहर ने दो-दो विकेट लिए। नीरज चाहर को मैन आफ द मैच चुना गया। एम्पायरिंग विकास शर्मा,मुकुल दीक्षित व सौरव चंद्रा ने की। वहीं दूसरा मुकाबला सिकंदराराऊ सेनसेशन व सादाबाद सुप्रीम के मध्य हुआ। सिकंदराराऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। धमेंद्र ने सात चौकों की मदद से 41 तथा भीष्म ने दो चौके व तीन छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। अनुराग व टिंकू चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। सादाबाद की टीम 115 रन ही बना सकी। हरेन्द्र चौधरी ने नौ चौके व एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। मनमीत,भीष्म और रोदास ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ मैच का पुरस्कार भीष्म को दिया गया।
यह रहे उपस्थित
प्रधानाचार्य लाखन सिंह,मानवेंद्र सिंह,जिला पीटीआई बलवीर सिंह, एम एल डी वी के डिप्टी डायरेक्टर कुमुद गुप्ता के अलावा आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, विष्णु राजपूत, धर्मेंद्र गौतम, नरेश मीना, विनभ चौधरी, भीकेन्द्र बाबू आदि शामिल रहे है।
कल होने वाले मुकाबले
सिकंदराराऊ सनसेंशन व सहपऊ टाइगर के मध्य पहला मुकाबला होगा। जबकि दूसरा मुकाबला सासनी चैलजर्स व हाथरस चाजर्स के मध्य होगा।















