
हाथरस 24 दिसंबर । स्वर्गीय कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय ‘नेताजी’ जी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक चेतना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ. विकास कुमार शर्मा को आईएएस अधिकारी रवि कांत भटनागर एवं हाथरस शहर की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बृज कला केन्द्र, राष्ट्रीय कवि संगम एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें साहित्य जगत के अनेक गणमान्य अतिथियों, कवियों एवं साहित्यप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात अपने उद्बोधन में डॉ. विकास कुमार शर्मा ने आयोजकों एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि साहित्य, संस्कृति और समाज के प्रति उनकी सतत साधना का सम्मान है। उन्होंने स्व. कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय ‘नेताजी’ जी को विचारशील, संघर्षशील एवं जनसेवी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति से जुड़कर सम्मानित होना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। डॉ. शर्मा ने चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, बृज कला केन्द्र, राष्ट्रीय कवि संगम, काका हाथरसी स्मारक आयोजन समिति तथा कार्यक्रम संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे जी के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में स्व. कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय ‘नेताजी’ जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।












