
हाथरस 24 दिसंबर । डीपीएस हाथरस विभिन्न उत्सवों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजक गतिविधियों का सहारा लेकर उनके शैक्षिक अधिगम को और भी अधिक रोचक बनाने का प्रयास प्रारम्भ से ही करता आया है। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस ‘’इंडो-ग्लोबल गाला’ फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। कोई चाट बना रहा था तो कोई भेलपूरी खिला रहा था। किसी ने गोल गप्पे की दुकान लगाई तो कोई लकी ड्राॅ के सभी लोगों की किस्मत आंक रहा था। कुछ ऐसे ही नज़ारे बुधवार को विद्यालय में हर तरफ़ दिखाई दे रहे थे। सौ से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा लगाई गई दुकानों में विभिन्न खाद्य पदार्थों के साथ-साथ विविध खेलों का बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। वहीं अभिभावकों ने भी खाद्य पदार्थों का मज़ा तो लिया ही साथ ही प्रबंध समिति द्वारा आयोजित ’इंडो-ग्लोबल गाला’ फेस्टिवल के अंत में लकी ड्राॅ शामिल था जिसमें चुने गए भाग्यशाली अभिभावकों को पुरुस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि डीपीएस हाथरस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान कराना ही नहीं अपितु उनके व्यक्तित्व के विविध आयामों का विकास करते हुए व्यावहारिक जीवन जीने के गुर सिखाना भी है। साथ ही इस तरह के आयोजन बच्चों में व्यावसायिक व लोक व्यवहार का गुण विकसित भी करते हैं। साथ ही उन्होंने इस उत्सव में आए हुए अभिभावकों, मीडिया कर्मियों, प्रबंधन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी की उपस्थिति ही कार्यक्रम में चार चाँद लगा देती है।















