
हाथरस (मुरसान) 24 दिसंबर । आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों एवं भव्य क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय नजर आया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक रजनेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने संसार को प्रेम, क्षमा और शांति का संदेश दिया है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारा एवं खुशियाँ बाँटनी चाहिए। इस अवसर पर सोनिया सिंह ने भी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्रिसमस केवल उपहार लेने-देने का पर्व नहीं है, बल्कि यह गरीबों एवं जरूरतमंदों के प्रति दया, करुणा और सहयोग की भावना को बढ़ाने का भी संदेश देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं और उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाते हैं। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। छात्रों द्वारा क्रिसमस कैरोल गीतों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों को टॉफियाँ एवं उपहार वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।















