
हाथरस 24 दिसंबर । आज राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस में तुलसी दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षाेल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में तुलसी पूजन के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को तुलसी के औषधीय, धार्मिक एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण का संदेश भी दिया गया। इसके पश्चात क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य (डांस) प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के डांस, गीत एवं प्रस्तुति आपसी प्रेम और भाईचारे का सुंदर संदेश देखने को मिला। दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय की कोषाध्यक्षा मधु लोहिया तथा ए0ओ0 तपेन्द्र सिंह, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम का समापन प्रसन्नता, उल्लास और सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।













