
हाथरस 23 दिसम्बर । कोतवाली सासनी के गांव तिलौठी निवासी सत्यवती पत्नी रामप्रकाश ने अपनी बेटी भारती की शादी 11 जुलाई 2024 में रवेन्द्र पाल उर्फ बोस पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी गोरई थाना इगलास जिला अलीगढ के साथ की थी। मां ने अपनी बेटी की शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी में तीन लाख रुपए खर्च किए थे। घरेलू सामान भी दिया था। आरोप है कि एक दिन पति नशे की हालत में आया और विवाहिता ने इस बात का विरोध किया तो पति ने मारपीट कर दी। विवाहिता के मायके के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि पति व ससुराल के लोग कहते हैं कि जाओ अपने माइये से एक भैंस और 2 बीघा जमीन अपने नाम कराओ, तभी हम तुम्हे अपने पास रखेंगे, नहीं तो तुम यहां से कही भी चली जाओ, यह कहकर विवाहिता को रात में मारपीट कर घर से निकाल दिया, लेकिन कुछ मोहल्ले बस्ती के लोगों ने समझा कर विवाहिता को घर के अन्दर कराया। अगली सुबह ही विवाहिता के माइके में फोन कर दिया कि तुम अपनी लडकी को यहा से बुल ले जाओ। हमें तुम्हारी लडकी नहीं रखनी है। लेकिन माइके से कोई नहीं गया तो पति विवाहिता को अपने साथ लेकर मायके छोड़ गया। बिचौलिए को इस बात की जानकारी दी तो उसने भी उल्टा-सीधा कहा। इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।













