
हाथरस 23 दिसम्बर । ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन जनपद हाथरस की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन आज निर्वाचन अधिकारी/प्रान्तीय महामंत्री हृदयराम यादव एवं प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार तौमर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसके उपरांत प्रान्तीय महामंत्री हृदयराम यादव एवं प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार तौमर द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी के गठन पर विकास भवन के समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं तथा नवगठित टीम को संगठन हित में तन-मन-धन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का आश्वासन दिया गया। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी में रविंद्र सिंह यादव को संरक्षक, प्रभाकर शर्मा को अध्यक्ष, जितेंद्र वर्मा को मंत्री, इंद्र मोहन गौड़ एवं सुरेश चंद्र आजाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल कुमार अग्रवाल व संदीप कुमार सत्संगी को उपाध्यक्ष, गोविंद प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष, धनंजय गुप्ता को संयुक्त मंत्री, मोहित गोस्वामी को संगठन मंत्री, दिया दीक्षित को सांस्कृतिक मंत्री, देवेंद्र सिंह वर्मा को ऑडिटर, शैलेश कृष्ण बर्मन को मीडिया प्रभारी तथा सुरेंद्र सिंह को उप मंत्री नियुक्त किया गया।














