
हाथरस 23 दिसम्बर । बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों, निर्माताओं से ज़िंदा जलाए गए हिन्दू दीप चंद्र दास सहित लाखों हिन्दुओं की हत्या के विरोध में आज हाथरस में राष्ट्र स्वाभिमान दल द्वारा सशक्त एवं उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन संगठन के संस्थापक दीपक शर्मा एवं संरक्षक डॉ. विकास शर्मा के नेतृत्व में सासनी गेट चौराहा पर सड़क जाम कर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा बांग्लादेशी झंडे को सड़क पर चिपका कर एक सांकेतिक संदेश देने का प्रयास किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाएं मानवाधिकारों पर कलंक हैं। यदि बांग्लादेश की सरकार ने वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की, तो भारत का जनमानस चुप नहीं बैठेगा। संस्थापक दीपक शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश सरकार को चेतावनी है कि वह अपने देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए। वहीं संरक्षक डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्र स्वाभिमान दल सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएगा। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस हस्तक्षेप की मांग की। वहीं सौरभ शर्मा पूर्व विस्तारक बीजेपी ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निधि शर्मा, चंचल शर्मा, पलक शर्मा, आरती चौहान, काजल कुमारी, मनोरमा भारती, अंजलि कश्यप, सौरभ शर्मा (पूर्व विस्तारक), अर्पित वर्मा, सोनू पाथरे, सुमित पाथरे, विशाल पाथरे, कौशल कुमार, नरेश चंद उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।प्रदर्शन शांतिपूर्ण किंतु चेतावनी भरे स्वर में संपन्न हुआ, जिसमें यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि हिन्दुओं पर हो रहे किसी भी अत्याचार को राष्ट्र स्वाभिमान दल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।













