
हाथरस 23 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित आकृति क्रिकेट टूर्नामेंट–2025 के अंतर्गत आज क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए। टूर्नामेंट का पहला मैच क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस एवं क्षेत्रीय कार्यालय आगरा की टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा अशोक कुमार मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस राम शरण वर्मा एवं मुख्य प्रबंधक आगरा योगेश खंडेलवाल द्वारा किया गया। खेल प्रतिनिधि आशीष गर्ग ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मैच प्रारंभ से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय कराया गया, तत्पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधकों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा टॉस करवा कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं। सुबह 9 बजे से आरंभ हुए इस रोमांचक मुकाबले में आगरा क्षेत्र की टीम ने हाथरस क्षेत्र की टीम को 34 रनों से पराजित कर विजय प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आगरा क्षेत्र के श्री पवन ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले मैच के उपरांत दूसरा मुकाबला क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ एवं क्षेत्रीय कार्यालय एटा की टीमों के मध्य दोपहर 1 बजे से खेला गया। इस मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक, अलीगढ़ श्री हेमंत कुमार गालव द्वारा किया गया। खेल प्रतिनिधि श्री आशीष गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खिलाड़ियों के परिचय के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक ने दोनों टीमों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं टॉस करवाया। इस मुकाबले में क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ की टीम ने क्षेत्रीय कार्यालय एटा की टीम को 47 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलीगढ़ के श्री रोहित पुनिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस खेल आयोजन को सफल बनाने में अरुण रावतसरे, सुमंत बंसल एवं आशीष गर्ग सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। मैच के समापन अवसर पर खेल प्रतिनिधि श्री आशीष गर्ग ने उपस्थित सभी दर्शकों एवं बैंक के स्टाफ कर्मचारियों का खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु आभार व्यक्त किया।













