
हाथरस 23 दिसम्बर । हाथरस में आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर पर आमजन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में देर शाम तक बेकरी उत्पादों की चेकिंग की गई और बेकरी में साफ-सफाई और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सुधार नोटिस भी जारी किए गए।अभियान के तहत घंटाघर स्थित कुमार बेकरी से रेड वेलवेट केक का नमूना जांच के लिए लिया गया। चिंता हरण मंदिर के पास महाराजा बेकरी, अलीगढ़ रोड स्थित बेकर्स हट और ओम बेकर्स का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुशवाहा, डॉ. विकास कुमार, पारुल सिंह, सुरेंद्र कुमार गौड़ और यदुवीर सिंह भी शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि निरीक्षण और नमूना जांच प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, ताकि त्योहार के अवसर पर आमजन को मिलावटी या घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ न मिलें।













