
हाथरस 23 दिसम्बर । सेंट जॉन्स स्कूल मोहनगंज में क्रिसमस के पावन पर्व के अवसर पर जूनियर और सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की शिक्षिकाओं के नेतृत्व में कैरोल सिंगिंग प्रस्तुत की गई। सभी प्रस्तुतियों ने प्रेम, खुशी और साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाइचारे की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंत में जूनियर संता क्लास के बच्चों ने सभी विद्यार्थियों को उपहार, टॉफी और बिस्कुट वितरित किए। इस दौरान विपिन सिंह, मेघना, मीरा पाठक, नीति, ओमवती, शरद सलूजा, दीपशिखा, शिखा, मोनिका, कनक, शोभा, रिया जैन, स्नेह, रितिका, शीतल शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए बच्चों और स्टाफ को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं।














