
हाथरस 23 दिसम्बर । प्रदेश सरकार की नई योजना के तहत लघु व सीमांत किसानों को छह प्रतिशत ब्याज दर पर दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने के निर्णय से जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल से किसानों को आर्थिक संबल मिलने की उम्मीद जगी है। जिले में सहकारी ग्राम विकास बैंक के माध्यम से करीब 19,443 लघु एवं सीमांत किसान जुड़े हुए हैं। किसानों को अब इस योजना का लाभ मिलने से खेती, कृषि यंत्रों की खरीद और अन्य आवश्यकताओं के लिए सस्ते ब्याज पर ऋण मिल सकेगा। किसान बता रहे हैं कि पहले उच्च ब्याज दर के कारण कर्ज चुकाना मुश्किल था और इसलिए वे ऋण लेने से डरते थे। अब कम ब्याज दर से किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और वे अपने कृषि कार्य समय पर कर सकेंगे। योजना के तहत किसान आधे ब्याज पर ऋण लेकर अपने काम को समय से पूरा कर सकेंगे और ऋण चुकाने में सक्षम होंगे। इस कदम से क्षेत्र के किसान बेहद खुश हैं और इसे कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं।













