
सादाबाद 23 दिसम्बर । थाना सहपऊ पुलिस ने ग्राम गुतहरा में हुई बकरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी रिषी कुमार दिवाकर और राजा के कब्जे से चोरी की 8 भेड़ और 1 बकरी, घटना में प्रयुक्त TATA INTRA V 20 गोल्ड CNG वाहन, 2 तमंचे 315 बोर और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को वादी लतीफ खां ने थाना सहपऊ को सूचित किया कि 13/14 दिसंबर की रात में अज्ञात चोरों ने उनके घेर से भेड़-बकरियां चोरी कर ली। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद ने घटना का शीघ्र अनावरण करने और अभियुक्तों को पकड़ने के आदेश दिए। थाना सहपऊ पुलिस ने आज महरारा चौराहा, सादाबाद जलेसर रोड से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की थी और इससे पहले मिसौली जलेसर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपियों का कहना है कि चोरी की भेड़-बकरियों को फिरोजाबाद और मथुरा में बेचने की योजना थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास में विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में थाना प्रभारी मयंक चौधरी और उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई और आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।













