
हाथरस 23 दिसम्बर । सहालग के बाद दालों के दामों में गिरावट आई है, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है। बाजार में दालों की आवक बढ़ने और नया स्टॉक आने के बाद दाम कम हुए हैं। पिछले एक महीने में दालों के दामों में 10 रुपये तक की कमी आई है। अरहर, चना, मसूर, काली मलका, उड़द और मूंग दाल जैसी प्रमुख दालों में कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शहर के घंटाघर स्थित दुकानदार श्याम लाल ने बताया कि पिछले दिनों दालों के बढ़े दामों के कारण खरीदारों की संख्या प्रभावित हुई थी। लेकिन अब नए स्टॉक के आने से दाम कम हुए हैं, जिससे ग्राहकों को रसोई का बजट संभालने में आसानी हुई है। दालों के दामों में आई यह गिरावट उपभोक्ताओं के लिए एक स्वागत योग्य राहत के रूप में देखी जा रही है। 78 रुपये किलो वाली दाल अरहर अब 72 रुपये किलो में मिल रही है। 108 रुपये किलो वाली मूंग धोबा 100 रुपये किलो, 90 रुपये किलो वाली मूंग छिलका 86 रुपये किलो, 110 रुपये किलो वाली उड़द धोवा 102 रुपये किलो, 105 रुपये किलो वाली उड़द छिलका 100 रुपये किलो, 68 रुपये किलो वाली दाल मसूर 65 रुपये किलो और 70 रुपये किलो वाली चना की दाल अब 65 रुपये किलो में मिल रही है।













