
सादाबाद 23 दिसम्बर । बिसावर गांव में बीती रात आग लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। इस अग्निकांड में झोपड़ी में सो रहे करीब 70 वर्षीय बनी सिंह जलकर मर गए। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में बंधी लगभग 10 बकरियां भी जिंदा जल गईं। जानकारी के अनुसार बनी सिंह हर दिन की तरह रात में अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात अचानक आग लग गई, जिससे पूरी झोपड़ी कुछ ही देर में जलकर राख हो गई। जब तक आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक वृद्ध और बकरियों को बचाया नहीं जा सका।नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता और लेखपाल बृजेश कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग अलाव से लगने की संभावना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। साथ ही, शासन की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पीड़ित परिवार प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता, पशु हानि का मुआवजा और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। आग से झोपड़ी और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है, जिससे परिवार के सामने रहने और आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।













