
सादाबाद 23 दिसम्बर । क्षेत्र में आज तड़के घना कोहरा छा गया, जिससे आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता इतनी कम हो गई कि कई स्थानों पर 50 मीटर आगे तक भी वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। इस स्थिति में चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे थे।
घने कोहरे के बीच आगरा चुंगी के पास तिराहे क्षेत्र में चंबल गिट्टी, पत्थर व निर्माण सामग्री की मंडी लगती है। मंडी के कारण हाईवे के दोनों किनारों पर डंपर और ट्रक खड़े कर दिए गए हैं, जिससे राजमार्ग संकरा हो गया है। घने कोहरे में अचानक सामने खड़े इन भारी वाहनों के नजर न आने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त के बावजूद इन भारी वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चंबल गिट्टी मंडी से जुड़े एजेंटों और डंपर चालकों से बातचीत कर उन्हें हाईवे किनारे वाहन खड़े न करने के स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित वाहनों के चालान किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।













