
नई दिल्ली 23 दिसंबर । भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह सरकारी नौकरी की दुनिया में एक शानदार अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 74,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेवल-10 पे मैट्रिक्स के तहत 1.35 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार BARC की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in या barcocesexam.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-
करेक्शन विंडो: 7 से 14 फरवरी 2026
-
एडमिट कार्ड जारी: 25 फरवरी 2026
-
ऑनलाइन एग्जाम: 14 और 15 मार्च 2026
-
GATE-2026 स्कोर अपलोड: 26 मार्च से 2 अप्रैल 2026
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट से BE, BTech, BSc, MSc या Integrated MSc की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 60% अंक जरूरी हैं।
आयु सीमा (1 अगस्त 2026 के अनुसार)
-
सामान्य: अधिकतम 26 वर्ष
-
OBC: अधिकतम 29 वर्ष
-
SC/ST: अधिकतम 31 वर्ष
आवेदन शुल्क
-
सामान्य और OBC (पुरुष): 500 रुपये
-
SC/ST, महिलाएं, दिव्यांग और अन्य श्रेणी: शुल्क मुक्त
सेलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम या GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल चयन मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
-
barcocesexam.in खोलें।
-
Scientific Officer Recruitment 2026 सेक्शन पर क्लिक करें।
-
OCES-2026 या DGFS-2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी बनाएं।
-
फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
-
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
यह भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए अवसर है जो साइंटिफिक रिसर्च और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।













