
हाथरस 23 दिसम्बर । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा नियोक्ता एवं कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने एवं नए श्रम संहिता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में कल बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। सेमिनार का आयोजन ईएसआईसी (उत्तर प्रदेश क्षेत्र) के उप निदेशक के मार्गदर्शन में किया जाएगा। सेमिनार के दौरान प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। ईएसआईसी शाखा कार्यालय अलीगढ़ के शाखा प्रबंधक विवेक वशिष्ठ द्वारा अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की उपस्थिति से सेमिनार की गुणवत्ता और उपयोगिता और अधिक बढ़ेगी। सेमिनार में डिप्टी डायरेक्टर ईएसआईसी श्रीमती अनीता सुरेश, डेप्युटी लेबर कमिश्नर अलीगढ़ नदीम अहमद, ईएसआईसी अलीगढ़ के ब्रांच मैनेजर विवेक वशिष्ठ, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री के.सी. कनौजिया, लेबर इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा, प्रोविडेंट फंड इंस्पेक्टर आगरा रानू एवं प्रोविडेंट फंड इंस्पेक्टर अलीगढ़ सरोज पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।













