
हाथरस 23 दिसम्बर । हाथरस नगर में धार्मिक आस्था और संस्कृति को समर्पित श्री रास लीला एवं श्री राम लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गौशाला रोड हाथरस स्थित श्री कृष्ण गौशाला में दिनांक 25 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस अवसर पर स्वर्गीय स्वामी श्री हर गोविन्द जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन की परंपरा से जुड़ी मंडली द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तुति श्री प्रदीप कृष्ण जी (ठाकुर जी) द्वारा की जाएगी। श्री रास लीला एवं श्री राम लीला का मंचन प्रतिदिन प्रातः 03:30 बजे से 09:30 बजे तक तथा सायं 06:30 बजे से 08:30 बजे तक किया जाएगा। श्री रास लीला समिति द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की गई है कि वे परिवार सहित पधारकर श्री रास लीला एवं श्री राम लीला के दर्शन-श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।













