
हाथरस 23 दिसम्बर । बांग्लादेश के चिटगांव क्षेत्र में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा एवं मानवाधिकार हनन के विरोध में गोरखपीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी के संगठन विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कहा कि चिटगांव क्षेत्र में हिंदू समाज के लोगों पर सुनियोजित तरीके से हिंसा, हत्याएं और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं। ऐसी घटनाएं न केवल संपूर्ण सनातन समाज की भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता और सभ्य समाज के मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं। विश्व हिंदू महासंघ ने भारत सरकार से पुरज़ोर मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर मौन न रहे। संगठन ने मांग की कि भारत सरकार कूटनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि पीड़ित हिंदू समुदाय को जान-माल की सुरक्षा मिल सके और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान हरिगढ़ मंडल प्रभारी आशीष कौशिक, प्रदेश मंत्री राजकुमार पाठक, जिला प्रभारी विशाल वार्ष्णेय, जिला संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, मातृशक्ति अध्यक्ष अनीता गोयल, प्रभारी पूनम शर्मा, नगर उपाध्यक्ष गौरव पाठक, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, संत भारत भूषण जी महाराज, आशुतोष अग्रवाल, नगर महामंत्री अमित शर्मा, कपिल गुप्ता, आशीष वासने, विशाल कुलदीप, मनीष कोहिनूर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













