
हाथरस 23 दिसम्बर । विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार, उत्पीड़न एवं मानवाधिकार हनन के विरोध में हाथरस नगर में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन नगर के प्रमुख स्थल घंटाघर पर दोपहर एक बजे संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति एवं नगरवासियों ने सहभागिता की। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा, मंदिरों पर हमले, जबरन धर्मांतरण, महिलाओं पर अत्याचार एवं सामाजिक-आर्थिक उत्पीड़न की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। वक्ताओं ने इसे केवल किसी एक देश का आंतरिक विषय न बताते हुए वैश्विक मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया और भारत सरकार व अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, मातृशक्ति जिला संयोजिका कामना, जिला सह-समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय, विभाग संयोजक हर्षित गौड़, जिला संयोजक अमरदीप, नगर संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी, नगर उपाध्यक्ष राजीव, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर संयोजक किशन भारती, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका प्रियांशी वार्ष्णेय सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त चेतन, मोनू, राहुल, जीतू, लक्ष्य, गुड्डू, अविनाश, तन्मय, प्रशांत, नैतिक, हिमांशु, आदित्य, सोनू पाथरे, नीरव चोपड़ा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा इस विषय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद, हाथरस ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित हिंदुओं को न्याय नहीं मिलेगा, संगठन अपनी आवाज़ निरंतर बुलंद करता रहेगा।















