
हाथरस 23 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का आज हाथरस आगमन पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एडवोकेट एवं शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. भरत यादव के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में बार काउंसिल से जुड़े न्यायिक एवं प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम सिंह यादव एडवोकेट ने की। बैठक में आगामी बार काउंसिल चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बार काउंसिल चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने कहा कि उन्होंने सदैव प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं एवं प्रत्येक बार के हितों के लिए संघर्ष किया है और भविष्य में भी अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विनोद गौतम एडवोकेट (कलेक्ट्रेट), भूपेंद्र शर्मा एडवोकेट (तहसील), के.के. सिंह एडवोकेट, गिरीश गौड़ एडवोकेट (डिस्ट्रिक्ट बार), पी. सिंह एडवोकेट (तहसील) तथा डॉ. किशन प्रताप (डायरेक्टर, के.पी. इंग्लिश हब) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।













