
हाथरस 23 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में चलाए गए अभियान “ऑपरेशन जागृति फेज-05” का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन किया गया। अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस रामानन्द कुशवाह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत उमेश चन्द कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रमनपुर हाथरस में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता तथा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से ऑपरेशन जागृति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला, बालिकाओं एवं आमजन को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की अपील की। अपने संबोधन में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता ही अपराधों की रोकथाम का सबसे प्रभावी माध्यम है। आमजन की सहभागिता से ही सुरक्षित, शांत एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने शॉर्ट फिल्म, पोस्टर, पंपलेट एवं संवाद के माध्यम से साइबर ठगी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, नशाखोरी, यातायात नियमों के उल्लंघन एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों से संवाद बनाए रखें, उनकी समस्याओं को समझें और किसी भी परेशानी की स्थिति में घर से भागने के बजाय भरोसेमंद व्यक्ति या पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सौरभ जैन, डायट प्राचार्या निशा अस्थाना, प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव (थाना कोतवाली नगर), प्रभारी निरीक्षक सुनीता मिश्रा (महिला शिकायत प्रकोष्ठ), पुलिसकर्मी, कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने ऑपरेशन जागृति 5.0 की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन जागृति फेज-05 के अंतर्गत जिलेभर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पॉक्सो अधिनियम, महिला व बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान से समाज में सकारात्मक सोच विकसित हुई है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।













