
सादाबाद 23 दिसम्बर । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए थाना क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में दो दीवारों के बीच फंसी एक बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई। इस त्वरित कार्रवाई के लिए परिजनों ने हाथरस पुलिस का आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को थाना सादाबाद पुलिस को सूचना मिली कि भगत सिंह कॉलोनी में एक बच्ची खेलते-खेलते दो संकरी दीवारों के बीच गिरकर फंस गई है। सूचना मिलते ही थाना सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से अत्यंत सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत और सतर्कता के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के दौरान बच्ची की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। बाहर निकालने के बाद बच्ची का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी हालत सामान्य पाई गई। उपचार के उपरांत बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने थाना सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम के त्वरित और संवेदनशील कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। इस सफल रेस्क्यू के माध्यम से पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें और उन्हें खतरनाक स्थानों से दूर रहने के लिए समझाएं।















