
हाथरस 23 दिसम्बर । भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशीष कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव के निर्देशन एवं देखरेख में सुश्री वर्षा रानी द्वारा कराया गया। फाइनल मुकाबले में उडान एकेडमी हाथरस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेडियम कबड्डी टीम को 25–20 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि स्टेडियम कबड्डी टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर सुजी यादव, अंसार हुसैन, विपिन चौधरी सहित अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।













