
हाथरस 22 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी दो युवक खातीखाना स्थित शराब के ठेके के पास शराब पी रहे थे। दोनों नशे में धुत हो गए। जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई और फिर दोनों में मारपीट हो गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। यहां पर दोनों के परिवार की महिलाएं भी आ गईं। महिलाओं के बीच भी कहासुनी हो गई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो यहां पर काफी भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने यहां पर आकर दोनों पक्षों के बीच के विवाद को सुलझवाया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए।












