
हाथरस 22 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के किला गेट निवासी विष्णु कुमार की उसी रोड पर कन्फैक्शनरी की दुकान है। सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई। अचानक से दुकान से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख आस-पास लोग घबरा गए। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार विष्णु को सूचना दी। इसके बाद फायर स्टेशन को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कई फ्रिज भी जल गए। बताया जा रहा है कि आग में करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर इसे और अधिक फैलने से रोका, अगर आग आस-पास फैल जाती तो भारी नुकसान होता।












