
हाथरस 22 दिसंबर । संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज में आज ’क्रिसमस का पर्व’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जूनियर विंग और सीनियर विंग में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेटिविटी प्ले की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस कैरोल, नृत्य और प्रभु यीशु के जन्म की नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर प्रेम, खुशी और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश फैलाया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर फादर जोर्ज पॉल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस के पावन अवसर पर हमारा उद्देश्य बच्चों में सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है, साथ ही उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को मंच प्रदान करना भी है। इस मौके पर शिक्षकों और छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मैनेजर फादर जोर्ज पॉल ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी और इस पर्व को खुशियों से मनाने का संदेश साझा किया।














