
हाथरस 22 दिसंबर । हाथरस में एसआईआर अभियान के दौरान मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और अनट्रेसेबल मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। प्रशासन ने मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। जनपद में कुल 11,63,525 मतदाता पंजीकृत हैं। अभियान के दौरान अब तक 30 हजार मृतक मतदाता, 97,500 शिफ्टेड मतदाता, 18 हजार डुप्लीकेट मतदाता और करीब 41 हजार अनट्रेसेबल या अनुपस्थित मतदाता चिन्हित किए गए हैं। सत्यापन प्रक्रिया के तहत मृतक, शिफ्टेड और अनट्रेसेबल/अनुपस्थित मतदाताओं का विशेष सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए 75 अधिकारियों को नामित किया गया है। अन्य मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ और सुपरवाइजर के माध्यम से घर-घर जाकर किया जा रहा है। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि यह कार्य 26 दिसंबर तक पूरा कर रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को सौंप दी जाएगी। इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी।












