
हाथरस 22 दिसंबर । हाथरस जिले में नौ महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने इन सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और चयनित ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है। निर्माण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और लोगों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। निर्माण कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में गिट्टियां बिछाने, मिट्टी की कटिंग, समतलीकरण और बेस तैयार करने जैसे प्रारंभिक कार्य किए जाएंगे। मौसम के अनुकूल होने पर दूसरे चरण में डामरीकरण और अन्य तकनीकी कार्य संपन्न होंगे। लोक निर्माण विभाग हाथरस के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि निर्माण में गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए अभियंताओं और निगरानी टीम को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण सामग्री की जांच, सड़क की मोटाई और मजबूती पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्माण में शामिल प्रमुख मार्गों में सासनी-तिलौठी से महादेव मंदिर मार्ग, मेंड़ू नगर पंचायत से हाथरस जंक्शन-बेरगांव मार्ग, सादाबाद-जलेसर से ईसौंदा-बामौर मार्ग, सादाबाद-जलेसर से तामसी-बटपुरा-करैया मार्ग, खोंडा-रसगवां से धमरपुरा मार्ग, आगरा-अलीगढ़ मार्ग से नगला अलगर्जी मार्ग, एनएच-93 से कलवारी मार्ग और मीताई से खड़ा परसौली मार्ग शामिल हैं।












