
हाथरस 22 दिसंबर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी में आज शैक्षिक निरीक्षण का आयोजन किया गया। निरीक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। वंदना के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र शर्मा जी ने आगंतुक निरीक्षक बंधुओं का परिचय कराया। इस अवसर पर संयोजक डॉ. विनोद कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा), अजय शर्मा (कार्यालय प्रमुख, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा), संजीव कुमार यादव (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली) तथा मोहित (कार्यालय प्रमुख, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली) विशेष रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आगंतुक निरीक्षक ने “पत्थर से मूर्ति बनने तक के कष्ट” का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्रों को परिश्रम, अनुशासन एवं धैर्य का महत्व समझाया और उन्हें प्रेरित किया। इसके पश्चात सभी आचार्यों की कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य का अवलोकन किया गया तथा छात्रों से प्रश्नोत्तर किए गए। वंदना सत्र में पीटीआई नितिन शर्मा एवं सहायक पीटीआई हरीश सेंगर ने विद्यार्थियों को योग एवं आसन कराए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य लोकेंद्र शर्मा द्वारा सभी निरीक्षक बंधुओं का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार अग्निहोत्री ने निरीक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शैक्षिक निरीक्षण का समापन आचार्यों के साथ बैठक कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सहित प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।












