
हाथरस 22 दिसंबर । शिक्षाविद स्वर्गीय आलोक गुप्ता की स्मृति में टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का शुभारंभ कल मंगलवार से डीआरबी कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा। सोमवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने मैदान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज सुबह 9 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज होगा। उद्घाटन समारोह डीआरबी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति रहेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच मुरसान एवं सहपऊ ब्लॉक की टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति में राघवेंद्र गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी, सचिन शर्मा, विष्णु राजपूत एवं धर्मेंद्र गौतम सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष इसे और भी भव्य स्वरूप में शिक्षाविद स्व. आलोक गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।












