
हाथरस 22 दिसंबर । आज राजकीय जिला पुस्तकालय हाथरस के परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुस्तकालय अध्यक्षा ममता उपाध्याय कौशिक, निर्णायक मंडल के सदस्य विकास कौशिक एवं धर्मेंद्र कुमार तथा विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों की उपस्थिति में माता सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय जिला पुस्तकालय के अध्यानार्थी एवं जनपद मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज तथा सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज हाथरस के कक्षा 11 व 12 के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के रूप में विकास कौशिक एवं धर्मेंद्र कुमार (प्रवक्ता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, टुकसान, हाथरस) द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा प्रतिभागियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान राजकीय जिला पुस्तकालय की अध्यानार्थी मुस्कान ने तथा द्वितीय स्थान तैबा (कक्षा 11), रामचंद्र अग्रवाल बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस ने प्राप्त किया। इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 07 फरवरी 2026 को राजकीय जिला पुस्तकालय में चित्रकला एवं फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालय अध्यक्षा श्रीमती ममता उपाध्याय कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों से सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार (पुस्तकालय समन्वयक) एवं कुशकेष भारद्वाज (कंप्यूटर ऑपरेटर), राजकीय जिला पुस्तकालय, हाथरस द्वारा किया गया।












