
हाथरस 22 दिसंबर । हाथरस में दिनांक 24 एवं 25 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेल मैदान की स्थिति, खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। आयोजन स्थल पर स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए खेल स्पर्धा को सफल बनाएं। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल स्पर्धा (संसदीय क्षेत्र हाथरस) के अंतर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में 24 एवं 25 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दिनांक 24 दिसंबर को विधान सभा हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, इगलास एवं छर्रा क्षेत्रों के एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं दिनांक 25 दिसंबर को फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में विधान सभावार विजेता खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। खेल स्पर्धाएं तीन आयु वर्गों सब जूनियर (अंडर 16 वर्ष), जूनियर (अंडर 20 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की जाएंगी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, उप क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












