हाथरस की मानवी बंसल ने एम्स दिल्ली में रचा इतिहास, नेत्र रोग पीजी परीक्षा में टॉप कर जीता गोल्ड मेडल

हाथरस 22 दिसम्बर । हाथरस की बेटी मानवी बंसल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर या संसाधनों की मोहताज नहीं होती। देश के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान एम्स, नई दिल्ली में नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) के पीजी रेजिडेंट्स के बीच आयोजित फाइनल परीक्षा में मानवी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित होकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।
मानवी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हाथरस जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। लोग उन्हें जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं। मानवी बंसल शहर की गिर्राज कॉलोनी की निवासी हैं। उनके पिता राजकुमार अग्रवाल हींग के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं, जबकि माता सोनल अग्रवाल सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। मानवी की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस अलीगढ़ से हुई, जहां से उन्होंने अपनी मेधा, अनुशासन और परिश्रम का परिचय दिया। इसके बाद मानवी ने एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। छात्र जीवन के दौरान भी वह हमेशा मेधावी विद्यार्थियों में शामिल रहीं। वर्ष 2023 में उनका चयन एम्स नई दिल्ली में नेत्र रोग पीजी कोर्स के लिए हुआ, जिसे चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। कड़ी प्रतिस्पर्धा और कठिन प्रशिक्षण के बीच मानवी ने न केवल स्वयं को साबित किया, बल्कि फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक अर्जित किए। इसी उपलब्धि के चलते उन्हें गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया गया, जो किसी भी मेडिकल छात्र के लिए सपने जैसा सम्मान होता है।
मानवी बंसल की इस सफलता पर जिले के शिक्षकों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और परिचितों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सभी का कहना है कि मानवी जैसी बेटियां आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, जो यह साबित करती हैं कि निरंतर मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। व्यापार से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानवी का परिवार आज उच्च शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। उनकी बड़ी बहन पलक बंसल सेंट स्टीफन हॉस्पिटल, नई दिल्ली में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके छोटे भाई शिव बंसल दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि मानवी बंसल का परिवार शिक्षा, परिश्रम और समर्पण की मजबूत परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। हाथरस की इस होनहार बेटी ने अपनी सफलता से पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।












